18 सालो बाद पूर्व सीएम व सांसद की ग्रह जनपद में खिला कमल

सौसर छिन्दवाड़ा
बिग ब्रेकिंग न्यूज़
शिवम जानभोर

MN,7999509427

R 9 Bharat

18 सालो बाद पूर्व सीएम व सांसद की ग्रह जनपद में खिला कमल

जिला भाजपा उपाध्यक्ष राहुल मोहोड की रणनीति हुई सफल

मोहखेड:-पूर्व सीएम कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ के गृहक्षेत्र मोहखेड ब्लाक मे 18 सालो बाद भाजपा सत्तारूढ़ करवाने के लिए भाजपा जिला उपाध्यक्ष राहुल मोहोड की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई थी। इसीलिए मोहखेड ब्लाक मे भाजपा जिला उपाध्यक्ष राहुल के नेतृत्व व निर्देशन में जनपद पंचायत मोहखेड में अध्यक्ष भाजपा अध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन करने के समीकरण तैयार कर निर्दलियों व अन्य से तालमेल बैठाकर इस प्रमुख पद भाजपा की झोली मे डाल दिए त्रिशंकु जनादेश वाली मोहखेड जनपद पंचायत मे सभी तरह के समीकरणों के बीच समंवय स्थापित कर अध्यक्ष निर्वाचित करवाने मे राहुल मोहोड की महती भूमिका रही है।
जनपद पंचायत मोहखेड अध्यक्ष पद के लिए में भाजपा समर्थित चारगांवकर्बल निवासी कृष्णा डिगरसे(आडवाणी) 13 वोटों के साथ जनपद अध्यक्ष पद हेतु चयनित हुईं। जबकि विपक्ष में जाम से कांग्रेस के विजय गांवडे 11 वोटों के साथ इस चुनावी दांव में अपनी पराजय स्वीकार की वही उपाध्यक्ष पद हेतु ग्राम मछेरा से गोंडवाना के ईशवर वाडिवा ने कांग्रेस से गटबंधन कर 13 वोटों से जीत हासिल की जबकि विपक्ष में खड़े बीसापुरकला से भाजपा से चैतराम अमरते को 12 वोट ही मिले।वही अध्यक्ष पद में भाजपा के इस परिणाम के बाद कार्यकर्ता उत्साह से झूम उठे.इस दौरान भाजपा जनपद अध्यक्ष के प्रभारी रमेश पोफली,मंडल प्रभारी अरविंद राजपूत, विलाश घोंघे,मदन साहू,अनिल विशकरमा,अरविन्द सूर्यवंशी,ऋषि सोनी,पीतम माहोरे,शयामू साहू,संतोष साहू,गगन घटकड़े,वेदप्रकाश सिसोदिया,सुंदर डेहरिया, देवीलाल चंद्रवंशी,रामभरोस डिगरसे, सुदामा डोबले,दिनेश घोरसे,प्रकाश भादे,महेश भादे,अंकित साहू,वशीम खान,दीनदयाल साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सौसर से शिवम जानभोर की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!