थाना मंडावली के प्रांगण में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति पत्रकार बंधु के साथ आगामी त्योहार मोहर्रम के संबंध में मीटिंग सम्पन्न हुई।
जिसमे नगर व क्षेत्र के गणमान्य पत्रकार बंधुओ ने भाग लिया मिटिग मे थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार गौड ने कहा कि सभी लोग जेसै पहले मौहरम मनाते आ रहे है। ईस वर्ष भी इसी तरीके मौहरम को मनाया जाएगा ।साथ ही सरकार के आदेशानुसार गाईडलाइन को सही तरीके से समझाया इस मौके पर अनेक गणमान्य व्यक्ति मुस्तकीम मोहम्मद अरशद महावीर सिंह पप्पू राठी साजिद अली मुकेश राकेश शर्मा कुमार अहमद, मोबिन हसन, राकेश शर्मा, सोमपाल उपाध्याय व उप निरीक्षक व कास्टेबल अजय ठाकुर आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे