रिश्तेदार बनकर आए दो अपरचितों ने लूट को दिया अंजाम बृजेश प्रजापति R9भारत ब्यूरो रिपोर्ट अम्बेडकर नगर
थाना हंसवर ग्राम जल्लापुर मे आज रात्रि मे दो युवक जो रिस्तेदार बनकर आये तथा परिजनों को नशे का इंजेक्शन देकर दो घरों मे किया लूट तथा चोरो के द्वारा रात्रि मे ही झाड फूक भी किया गया सभी महिलाओ के गले और बक्शे का सामान जेवरात तथा पंखे के मोटरों को भी खोल ले गया ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि वे दोनों दोपहर से ही आकर घर और गांव के बारे मे जानकारी लेकर तथा परिवार के साथ टहल घूम कर पूर्णतः जानकारी कर चोरो द्वारा चोरी को दिया अंजाम मौके पर ग्रामीणो द्वारा डायल 112 को सूचना दिया गया मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर परिजनों को इलाज के लिए बसखारी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेजा गया सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी द्वारा घटनास्थल पहुंच कर जांच पड़ताल किया जा रहा है
प्रशासन पर लगातार सवालिया निशान लग रहा है कि बार बार लूट और हत्याओं को अंजाम दिया जा रहा है आखिर इस प्रकार के चोरो और माफियाओ मे पुलिस का तनिक भय क्यों नहीं है