लाखों रुपए की ब्राउन शुगर के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

 

घटना शुक्रवार दोपहर करंदीघी थाने के सलामपुर इलाके की है. गिरफ्तार व्यक्ति करंदीघी थाने के कामत इलाके का रहने वाला लगभग 27 साल का मुराद अली है. दूसरे व्यक्ति का नाम मोहम्मद रबील सेक उम्र लगभग 31 वर्ष है, जो मालदा जिले के मोथाबाड़ी थाना क्षेत्र के चतरगाछी क्षेत्र का निवासी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों युवक करंदीघी थाने के सलामपुर ओवर ब्रिज के नीचे से गुजर रहे थे. सूचना के आधार पर उनकी तलाशी ली गयी और 268 ग्राम ब्राउन शुगर, एक लाल बाइक, ब्राउन शुगर मापने की एक इलेक्ट्रिक मशीन और 268 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गयी. करंदीघी पुलिस थाने में दो मोबाइल फोन गिरफ्तार इस दिन नाका में रायगंज जिला यातायात पुलिस के डीएसपी लियोन तमांग, करंदीघी थाने के आईसी पलाश महंत, एसआई दीपांकर घोष, एएसआई कमल साहा सहित करंदीघी थाने का भारी पुलिस बल मौजूद था. पुलिस का अनुमान है कि बंदियों से पूछताछ कर असामाजिक गतिविधियों में लिप्त मूल पांडा को गिरफ्तार करना संभव होगा.

करंदीघी R9 भारत टीवी पश्चिम बंगाल से अभि सिन्हा की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!