Breking news
जिला ब्यूरो चीफ साहिल
विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मोबाइल नम्बर 7999509427
कांग्रेस का बेरोज़गारी एवं मेहंगाई के खिलाफ हल्ला बोल
ब्लाक कांग्रेस कमेटी बिछुआ के द्वारा ज्ञापन
(मुख्य मांग)
बेरोज़गारी चरम पर है लेकिन भाजपा सरकार के द्वारा सरकारी विभागों में खाली पड़े पदो को भरने के लिए भर्ती नहीं निकाली जा रही है जिससे शिक्षीत बेरोजगार युवक युवतियों को दर दर ठोकरें खाने मजबूर हैं और अधिक उम्र हो रही हैं
पुरे देश में मंहगाई चरम पर है जैसे पेट्रोल डीजल रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं भाजपा नित सरकार द्वारा खाद्य पदार्थ पर जीएसटी लागू किया गया जो जनता के साथ अन्याय है जिसे त्तकाल हटाया जाए
नगर बिछुआ में बस स्टैंड से पावर हाऊस तक कि सड़क बहोत दैनिक खराब स्थिति में है जिसमें पांच हजार स्कुलीय छात्र छात्राओं के अलावा आम राहगीरों कि मुख्य सड़क है जिसमें आवागमन में दिक्कत हो रही है
बिछुआ में शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर म,प्र में मेहंगाई बेरोज़गारी खाद्यान्न पर जीएसटी के लिए धरना प्रदर्शन करने के निर्देश दिए गए हैं इसी तारतम्य में भी ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रथ्वीराज ठाकुर एवं जिला कांग्रेस महामंत्री इंद्रपाल सिंह पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ मेहंगाई के खिलाफ महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया चार शुत्रीय मांग पत्र देकर विरोध प्रदर्शन किया गया तहसीलदार दिनेश उईके को सौंपा गया ज्ञापन मुख्य रूप से उपस्थित रहे नगर अध्यक्ष लेखराम मालवीय,देवलाल धुर्वे, अतरलाल कुमरे, असलम खान,प,अवधबीहारी दुबे, विनोद पटेल, मोतीसिंह ठाकुर, पार्षद राजकुमार मरावी, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहेसपटेल, क्षेत्रीय अध्यक्ष बंशी उईके,धनपत उईके, राजेश पटेल, गोविंद इनवाती अध्यक्ष सेवा दल, रामभरोस पटेल, तिलक वहाने, पुरूषोत्तम डोंगरे,मो नबी, आधार कुमरे, आनंद बन, राजेन्द्र, नरेंद्र धुर्वे, सुनील धुर्वे, रामाधार सरपंच,विपीन उईके, गुलशन ठाकुर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती ममता साहू,रविता आठनेरिया, विद्या माडेकर, ताराबाई, सीमा काकोडिया,किरण कुडापे, राजा ठाकुर, निशीकांत धुर्वे बंकु,रवि पाठे, प,विनोद दुबे, सुंदर पंद्रे,शीला जी मर्सकोले,मनिक मर्सकोले, राजेश साहू, देवेन्द्र उमरेठे रामभरोस विश्वकर्मा, इंद्रजीत ढोके, नरेंद्र खंडेवाल,सुरतराम,भीमराज मरावी, सुनील साहू, बलजीत चौहान, मनोज नुन्हारीया, मनोज श्रीवास,मयकं चौरासीया,पकंज वर्मा, अंकित वर्मा, आंनद वर्मा,