“मूल्य वृद्धि के खिलाफ राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री हाऊस घेराव के लिए मार्च मे शामिल होने दिल्ली मे युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पूर्णचंद कोको पाढी….
“मूल्य वृद्धि के खिलाफ राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री हाऊस घेराव के लिए मार्च मे शामिल होने दिल्ली मे युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पूर्णचंद कोको पाढी….
“मूल्य वृद्धि के खिलाफ राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री हाऊस घेराव के लिए मार्च मे शामिल होने दिल्ली मे युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पूर्णचंद कोको पाढी
के नेतृत्व में अपने साथियों के साथ एनसीडब्ल्यूसी के प्रदेश अध्यक्ष नदीम मेमन डेरा डाले हुए है”… खैरागढ़ : आज शुक्रवार 05अगस्त को कांग्रेस मुख्यालय के बारह कांग्रेस का महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन शुरू , प्रियंका गांधी भी पहुंची , राहुल ने बोला भाजपा सरकार पर हमला”
संंगीत नगरी खैरागढ़ से एनसीडब्ल्यूसी के छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष नदीम मेमन,जिला युवक कांग्रेस के महासचिव राजा सोलंकी, सूरज देवांगन, जावेद खान,राहुल दुबे,मनोहर सेन,अल्ताफ खान बाबा,विश्वजीत सिंह,धनराज,भूपेन्द्र। वर्मा,जयंत कुमार,सराफत,अक्षय उसारे,पंकज,विश्राम,अश्विन के साथ शुक्रवार 5अगस्त को राष्ट्रपति हाऊस व प्रधानमंत्री मंत्री हाऊस घेराव मे युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास व राष्ट्रीय महासचिव पूर्ण चंद कोको पाढी के नेतृत्व मे अखिलभारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय 24अकबर रोड ,नई से निकलते समय गिरफ्तार कर जेल भेजे गए।।