उपचुनाव ग्राम पंचायत तराया, कुसुम पाल विजयी…..

उपचुनाव ग्राम पंचायत तराया, कुसुम पाल विजयी।

 

बाँदा। जनपद बांदा के अंतर्गत विकास खंड कमासिन की ग्राम पंचायत तरांया के निर्वाचित प्रधान की मृत्यु हो गयी थी, निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव कराया। जिसमे कृष्णपाल ने अपने प्रतिद्वंदी को पराजित कर जीत हासिल किया है। प्रधान पद के उपचुनाव का मतदान 4 अगस्त को कराया गया था।जिसकी मतगणना सक्षम अधिकारियों के मौजूदगी में कमासिन ब्लाक परिसर में कराई गई। मतपत्रों की गिनती सीसी कैमरे व प्रशासन की कड़ी देखरेख में गिनती प्रारंभ की गई। जिसमें 383 मत कुसुम पाल को तथा 344 मत देशराज यादव को प्राप्त हुए। कुसुम पाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी देशराज यादव को 39 मतों से हराकर जीत का सेहरा बांधा। परिणाम की घोषणा होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। समर्थकों ने फूल माला से लाद दिया। और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। नव निर्वाचित प्रधान कुसुम पाल ने सभी समर्थकों का आभार जताते हुए भरोसा दिलाया कि सभी के सहयोग से गांव के विकास में कसर नही छोड़ी जाएगी।ग्रामीणों के साथ गांव के सभी मंदिरों में जाकर माथा टेका। औऱ सभी का आभार जताया है। इस दौरान मुन्ना सिंह उर्फ शत्रुघन सिंह, राजोल यादव आदि ने नव निर्वाचित प्रधान को बधाई दी है।

बाँदा से जिला संवाददाता शिवविलाश शर्मा की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!