इन्नर व्हील क्लब आफ रायगढ़ सैंट्रल में हुआ सपथ ग्रहण समारोह …….

छत्तीसगढ़ रायगढ़ से= ब्यूरो चीफ महेंद्र अग्रवाल R 9 भारत #इन्नर व्हील क्लब आफ रायगढ़ सैंट्रल में हुआ सपथ ग्रहण समारोह …….

रायगढ़ :इन्नर व्हील क्लब आफ रायगढ़ सैंट्रल द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। क्लब की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती बीना शर्मा को कालर पहनाकर कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया इन्नर व्हील प्राथना के साथ कार्यक्रम का शुरू की गई इस साल की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती बीना शर्मा उपाध्यक्ष सीमा अग्रवाल सचिव श्रुति देवांगन ISO मनीषा अग्रवाल Treasure शशि अग्रवाल Editor करुणा अग्रवाल C.c सीमा बोदिया सभी नवनियुक्त सदस्यो का पुष्पगुच्छ ‌भेट कर स्वागत किया गया। अध्यक्ष द्वारा आनेवाले कार्यक्रम का ब्यौरा दिया गया मंच संचालन मोना गुप्ता द्वारा बखुबी से निर्वाह किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में बीना शर्मा, सीमा अग्रवाल, श्रुति देवांगन शशि अग्रवाल मनीषा अग्रवाल करुणा अग्रवाल सुषमा तायल सरोज निगानिया सीमा बोदिया नूपुर गुप्ता जिया रेखा अग्रवाल संगीत अग्रवाल रेणु बोदिया राखी देवांगन मोना गुप्ता तरूणा मेहता सरिता गोयल अनिता अग्रवाल लक्ष्मी अग्रवाल पुष्पा अग्रवाल ्मीना अग्रवाल नीलाम टुटेजा गायत्री अग्रवाल सेजल शाह आदि सदस्यो का योगदान रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!