बरठीं बिलासपुर।
देवभूमि टैक्सी ऑपरेटर यूनियन बरठीं द्वारा झंडूता विधानसभा के विधायक जीतराम कटवाल का सुंहाणी में जोरदार स्वागत किया ।
यूनियन द्वारा विधायक के समर्थन में सुंहाणी से बरठीं तक शक्ति प्रदर्शन किया जिसमे यूनियन के सभी वाहन विधायक के काफिले में शामिल रहे औऱ विधायक के समर्थन में जोरदार नारेबाजी भी की । बरठीं में देवभूमि टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों देवभूमि टैक्सी ऑपरेटर एसोसिएशन के प्रदेश वरिष्ठ उप प्रधान मंगल ठाकुर स्थानीय यूनियन के उप प्रधान अनूप जमवाल रमन गौतम, बचित्तर सिंह अरुण परमार राजेश आजाद, पवन कुमार बाबूराम अरुण रावत राजेश कुमार, अनिल कुमार सहित अन्य टैक्सी चालकों व मालिकों ने विधायक को हनुमान जी की गदा देखकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया की टैक्सी यूनियन लोगों के हर सुख और दुख में शामिल रहते है तथा लोगों की दिन-रात सेवा करते रहते है। विधायक जीतराम कटवाल ने सराहनीय कार्य करने व जरूरतमंद लोगों की सहायता करने पर यूनियन के पदाधिकारियों की पीठ थप थपाते कहा कि यूनियन की हर सम्भव सहायता करने का आस्वाशन दिया।