मोहर्रम का जुलूस आपसी भाईचारा व शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया
नीलाम्बर पिताम्बर पुर प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में मोहर्रम पहलाम का जुलूस को आपसी भाईचारा व शांतिपूर्ण तरिके के साथ निकाला गया। पहलाम का जुलूस डबरा , ढेला, कुराइन पतरा, कठौंधा एवम गोपालगंज सहित कई गांवो से निकाला गया
जुलूस के दौरान या अली या हुसैन नारे तकबीर अल्लाहो अकबर
के नारों से पुरा प्रखंड गूंज उठा। मुहर्रम कमेटी के द्वारा जुलूस मैन रोड, लेस्लीगंज थाना, गांधी चोक के समीप हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खेल का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगो ने तलवार, भाला, गड़ासा, लाठी सहित एक से बढ़कर एक करतब दिखाए। कहा जाता है कि हजरत इमाम हुसैन अपने परिवार के साथ कर्बला के मैदान में शहीद हाे गए थे। लेकिन यजीद के आगे अपने सिर नहीं झुकाया। इस्लाम को मानने वाले लोग हजरत हुसैन के याद में जुलूस के साथ एक से बढ़ कर एक ताजिया प्रखंड के कई गांव से देखने को मिले।
वहीं मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन भी काफी मुस्तैद दिखी मौके पर मोहर्रम इंतजामिया कमिटी के सदर मिस्टर महमूद, हेमायू खान, हफीजूर रहमान, काफी संख्या में लोग मोजूद रहे
नीलांबर पीतांबर पुर से प्रेम कुमार का रिपोर्ट