कार्यक्रम में सभी वर्गों के नागरिकों का जयस द्वारा पुष्पमाला पहनाकर किया गया सम्मान
संवाददाता इदरीश विरानी
दामजीपुरा भीमपुर:-आदिवासी ब्लॉक के ग्राम आदर्श धनोरा में आदिवासी दिवस सभी वर्गों को साथ मे लेकर मनाया गया।आदिवासी दिवस की शुरुआत गांव में डीजे की धुन पर झूमते हुए नाच-गाने के साथ कि गई।उसके बाद
कार्यक्रम स्थल पर सभी समाजो के नागरिकों का जयस संगठन द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया।आदिवासी समुदाय के लोगो की
सभी समाज को साथ मे लेकर आदिवासी दिवस मनाने की पहल की
हर जगह चर्चा व तारीफ हो रही हैं।वाकई आदर्श धनोरा गांव ने फिर से आदर्श परिचय दिया है।जो वाकई सभी लोगो के लिए एक मिसाल हैं।