गढ़वा (डंडा) – थाना क्षेत्र के गढ़वा मेदिनीनगर मुख्य पथ के भिखही मोड़ के समीप जिला गढ़वा – पलामू के बॉर्डर के बोर्ड के पिलर मे बाइक के सीधी टक्कर मे बाइक चालक कल्याणपुर निवासी सोमारु पासवान के पुत्र विपेस पासवान (31) वर्ष एवं मुन्ना पासवान के पुत्र विकास पासवान (32)वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जानकारी के अनुसार युक्त दोनों युवक मेदिनीनगर से आ रहे थे इसी क्रम बाइक असंतुलन होकर पिलर से जा टक्कराई सूचना मिलते ही डंडा थाना एएसआई रंजन सिंह अपने दल बल के साथ पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम हेतू गढ़वा भेज दिया मौक़े पर भिखही मुखिया पति नंदु चौधरी डंडा प्रमुख वीरेंद्र चौधरी के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
डंडा से चंदन कुमार चौधरी की रिपोर्ट