धाता फतेहपुर थाना धाता के अंतर्गत धाता छेदी का डेरा देवरी रोड 20/10/2021 को एक युवक के लापता होने से घरवाले ढूंढ ढूंढ कर परेशान है।
आपको बता दें गुमशुदा हुए व्यक्ति का नाम विजय सोनकर जिनके पिता का नाम अर्जुन सोनकर मूल रूप से धाता छेदी का डेरा निवासी हैं वही पिता की तहरीर से पता चला लापता युवक 20/10 / 2021 को घर से मेला देखने गया लगभग रात्री 9: 00बजे गया था 21/10/2021को युवक घर नहीं आया तभी परिजनों को चिंता हुई इस बीच रिश्तेदारों के यहां सूचना अनुसार पूछा गया लेकिन किसी प्रकार की सूचना नहीं प्राप्त हुई काफी खोजबीन करने के बावजूद भी युवक का कोई भी सुराग नहीं लग पाया इस पच्श्रात पिता ने धाता थाना ने गुमशुदगी दर्ज कराई वहीं थाना प्रभारी ने कहा जैसे ही युवक का कोई पता चलता है परिजनों को तुरंत सूचना दी जाएगी वही पुत्र के खो जाने से पिता सहित पूरा परिवार परेशान व हलाकान है।
मेराज अहमद फतेहपुर