बहराइच 23 अक्टूबर। अधिक वर्षा के कारण नदियों में हुई जल स्तर वृद्धि के फलस्वरूप उत्पन्न हालात के दृष्टिगत प्रभावित लोगों को प्रशासन द्वारा राहत सामग्री किट व लंच पैकेट का वितरण किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा राहत सामग्री किट व लंच पैकेट वितरण की कार्यवाही का जायजा लेने के उद्देश्य से शुक्रवार को देर शाम मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ तहसील महसी के प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया।
भ्रमण के दौरान उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रभावित क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर प्रभावित लोगों को शासन द्वारा अनुमन्य सहायता प्रदान की जाय। साथ ही प्रभावित क्षेत्र के पशुओं के लिए भी चारे व उपचार की माकूल प्रबन्ध किये जाय। इसके अलावा प्रभावित क्षेत्रों में बचाव एवं राहत कार्य के लिए किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था की जाय। क्षेत्र में संक्रामक रोगों केे रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण के लिए समुचित साफ-सफाई, एंटी लार्वा का छिडकाव एवं फागिंग कराया जाय। प्रभावित क्षेत्र में मेडिकल टीमें भी भ्रमणशील रहकर लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा आदि का वितरण सुनिश्चित कराये। इस अवसर पर एसडीएम सदर सौरभ गंगवार आईएएस, एसडीएम महसी एस.एन. त्रिपाठी, पीडीडीआरडीए अनिल कुमार सिंह, बीडीओे महसी वीरेन्द्र यादव व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
बहराईच से अजित कुमार