हिमाचल प्रदेश में चालू बर्ष में पिछले साल की अपेक्षा अधिक बारिश हुई है। जिस कारण सुनहानी सीर खडड में अगस्त माह में 23 लाख 28 हजार घन फुट पानी एक मिनट में आंका गया।

मंगल ठाकुर

बरठीं बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश में चालू बर्ष में पिछले साल की अपेक्षा अधिक बारिश हुई है। जिस कारण सुनहानी सीर खडड में अगस्त माह में 23 लाख 28 हजार घन फुट पानी एक मिनट में आंका गया। जो गत वर्ष की अपेक्षा लगभग 10 लाख घन फुट ज्यादा है।

उल्लेखनीय है कि चालू बर्ष में भारी बारिश से खड्डों का जलस्तर बढ़ गया है जिस कारण पिछले साल की तुलना में इस बार खड्डों में पानी ज्यादा आया है ज्यादा पानी आने के कारण जहां किसानों की उपजाऊ भूमि का कटाव हुआ है वही पानी का तेज बहाव दो युवकों को भी बहा ले गया है। भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के सहायक अभियंता नौनिहाल सिंह ने बताया की जब से भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड बना है तब से 1963 से लेकर 2022 तक सबसे ज्यादा पानी 2007 में आया था पानी की ऊंचाई 24 फुट थी जबकि प्रति मिनट में 60 लाख 240 घनफुट पानी प्रति मिनट में चल रहा था जिसने बहुत तबाही मचाई थी। उन्होंने बताया कि 2014 में भी 21 फुट पानी आया था जबकि 2021 में 13 लाख 32 हजार घनफुट पानी प्रति मिनट के हिसाब से आंका गया और चालू वर्ष के जुलाई माह में 18 लाख 84 हजार घन फिट पानी प्रति मिनट के हिसाब से सीर खडड में आया जिसकी ऊंचाई लगभग 14 फुट थी उन्होंने बताया चालू माह में 23 लाख 88 हजार घनफुट पानी प्रति मिनट से आया जिसकी ऊंचाई 15 फुट थी उन्होंने बताया कि जुलाई माह में सीर सुहानी में 15 दिन बाढ़ जैसा पानी आया जबकि अगस्त में 18 दिन पानी का लगातार चढ़ाव देखा गया जो पिछले वर्ष की तुलना में 10 लाख घनफुट प्रति मिनट के हिसाब से अधिक था। उन्होंने ग्रामीणों से अपील भी की है की बरसात के दिनों में नदी नालों के समीप जाना जोखिम भरा हो सकता है इसलिए अपने जान माल की सुरक्षा हेतु खडों के किनारे न जाएं उन्होंने यह भी बताया कि जब जब खडडों में बाढ़ जैसी स्थिति का अंदेशा होता है तो वह लोगों को पहले ही आगाह कर देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!