पतरघट पुलिस को मिली कामयाबी 100 बोतल कफ सिरप के साथ एक तस्कर गिरफ्तार भेजा जेल
सहरसा पतरघट से देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
इन दिनों तस्कर अपने करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं एक तरफ पुलिस का नजर तस्कर के ऊपर लगाता रखा जा रहा है दूसरी तरफ सरकार के द्वारा नशा मुक्त को लेकर के नए नियम हमेशा लगाने में डटे वह दूसरी तरफ तस्करों ने अपने कार्य लेकर डटे रहते हैं। ताजा मामला
सहरसा पतरघट ओपी क्षेत्र में गोलमा पश्चिमी गया भगत चौक पर से एक तस्कर को पतरघट पुलिस ने गिरफ्तार 100 बोतल कफ सिरप के साथ गिरफ्तार कर लिया। वही इस मामले में
ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेन्द्र ने बताया कि मंगलवार को गस्ती के दौरान गुप्त सूचना मिलने पर पु०अ०नी० वरुण कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचकर गोलमा पश्चिमी गाया भगत चौक पर एक युवक जिसका नाम संजीव कुमार साह पिता रमेश उर्फ मंटू शाह जिनके पास से 100 बोतल कोरेक्स कफ सिरप बरामद किया गया है। उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए न्याय हिरासत के लिए तस्कर को भेजा गया है।