Breking news
तहसील संवाददाता जिब्राइल अंसारी
मोबाइल नंबर 7999509427
सिंगोडी से नागपुर ताजा बाद शरीर के लिए 8 लोग पैदल यात्रा के लिए सिंगोड़ी निकले थे,जो आज सकुशल हजरत सैयद बाबा ताजुद्दीन रहमतुल्ला अल्हये की दरगाह में पहुंच गए जिनका दरगाह शरीफ में ओर काशयाने मिस्कीन में जोरदार स्वागत इस्तकबाल किया गया, पीरो मुर्शिद हजरत बाबा सैयद फरीद रहमतुल्लाह अलेह के साहब जादे, जनाब सैयद फखरुद्दीन शाह साहब, और जनाब सैयद शाह हुसैन
साहब,ओर काशियाने मिस्कीन मैं समस्त लोगों ने पुष्प माला पहनाकर किया इस्तकबाल और दी दुआएं ,
नागपुर के प्रसिद्ध सूफी संत हजरत सैयद बाबा ताजुद्दीन रहमतुल्लाह आले का 100 वा सलाना उर्फ के मुबारक मौके पर, सर जमी सिंगोडी से 20,7,2022,को बाद नाबाजे जुमा के 8,लोग पैदल यात्रा करने निकले थे जिन का जगह जगह स्वागत इस्तकबाल किया गया सभी लोग सकुशल नागपुर ताजा बाद शरीफ पहुंच चुके है,
*सिंगोड़ी से जिब्राईल अंसारी,