नगर परिषद चांद में एकल खिड़की से हो रहा शीघ्र समाधान

ब्रेकिंग न्यूज़
जिला ब्यूरो साहिल
मोबाइल नंबर 7999509427
नगर परिषद चांद में एकल खिड़की से हो रहा शीघ्र समाधान

नगर परिषद चाँद कार्यालय में नवनिर्वाचित अध्यक्ष की पलह से प्रारंभ की गई एकल खिड़की आमजनो ‘के लिए कारगर साबित हो रही है । लोग इस खिड़की के माध्यम से नगर परिषद से सम्बंधित कार्य अथवा समस्या को लेकर आवेदन देते है जिसका समयसीमा में निराकरण कराया जाता है । नगर परिषद अध्यक्ष ठाकुर दानसिंह पटेल ने बताया की नगर की जनता को अपने छोटे छोटे काम और पेयजल, साफसफाई जैसी समस्या लिए परेशान न होना पड़े इस उद्देश्य से एकल खिड़की प्रारंभ की गई है आज एकल खिड़की से प्राप्त 15 आवेदन पर तत्काल कायवाही करते हुए निराकरण किये गए है । लोगो मे एकल खिड़की सिस्टम की सराहना की जा रही है।
आवास योजना के हितग्राहियों को भी किया लाभान्वित
प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास निर्माण करने वाले 17 हितग्राहियों को 1-1 लाख की द्वितीय क़िस्त राशि प्रदान की गई ।
R9 भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल से जिला ब्यूरो चीफ साहिल की विशेष रिपोर्ट 7999509427

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!