मुजफ्फरपुर बिहार इंटर एजेंसी ग्रुप, यूनिसेफ व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, संयुक्त तत्वावधान में जन निर्माण प्रशिक्षण संस्थान, खबड़ा, मुज़फ़्फ़रपुर में गैर सरकारी संगठनों एवं हितभागी एजेंसियों के प्रतिनिधियों का बहु-आपदा जोखिम न्यूनीकरण विषयक दो दिवसीय क्षमतावर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ अजय कुमार अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, मुज़फ़्फ़रपुर के द्वारा किया गया। इस अवसर उन्होंने कहा की आपदा का आना एक स्वाभाविक घटना हैं, प्रमाणित विधि एवं तकनीक के सहयोग से आपदा से होने वाले नुकसान को न्यूनतम किया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि संस्थाएं कल्याणकारी कार्यों के साथ-साथ आपदा जोखिम न्यूनीकरण संबंधी कार्यक्रमों पर आम जनमानस को संवेदनशील बना कर इस कार्य में महती भूमिका निभा सकती हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सभी संस्थाओं को आपदा प्रबंधन संबंधी प्रमुख कार्यक्रमों के संचालन के लिए विशेषज्ञ सहायता तथा अन्य स्तरों पर सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध
इस प्रशिक्षण में मुज़फ़्फ़रपुर के 41 संस्थाओं के 65 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
मो साकिब खान, कंसलटेंट/डीएम प्रोफेशनल, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, मुजफ्फरपुर ने प्रतिभागियों के बीच समुदाय के परिपेक्ष्य में आपदाओं के जोखिम एवं संभावित प्रभाव एवं आपदा प्रबंधन एवं ग्राम आपदा जा रही विभिन्न गतिविधियों
जिला अग्निशमन पदाधिकारी श्री संतोष कुमार पांडे द्वारा शहरी ग्रामीण अगलगी की
घटनाओं की रोकथाम पर विधिवत जानकारी दी गई तथा अग्निशामक यंत्रों के प्रयोग विधि के बारे में मॉकड्रिल प्रदर्शन के माध्यम से प्रायोगिक ढंग से रसोई घर में गैस द्वारा अग्नि लगने पर तुरंत बचाव एवं अपने घर एवं खेत को अग्नि से कैसे बचाव् करें इसके बारे में प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को जिला अग्निशमन विभाग की तरफ से अग्नि सुरक्षा पोस्टर तथा हैंडबिल भी वितरित किया गया। एवं सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि समुदाय में आए दिन आपदा से होने वाले भारी नुकसान को कम करने एवं जीवन को सुरक्षा प्रदान करने हेतु प्राप्त जानकारियों को सभी संस्थाएं अपने-अपने सभी कार्यक्रम में शामिल कर लोगो को इस संबंध में जागरूकता फैलाएं तथा जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर आपदा जोखिम न्यूनीकरण की दिशा में
सभी संस्थाओं को साझे मंच पर एक रूपता के साथ अपने -अपने कार्यक्षेत्र में आपदा प्रबंध पर जन जागरूकता को बढ़ावा देने पर बल देते हुए समाजशात्री श्री जीतेन्द्र प्रसाद नारायण सिंह ने क
राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित संस्था सीड्स इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक, पूर्वी जोन, श्री कमल कुमार त्रिपाठी ने आपदा के पूर्व संचालन समाजशात्री श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा किया गया |