रोशन यादव R9 भारत टीवी ब्यूरो चीफ बेमेतरा
बेमेतरा/ दिनांक 23/11/2021 को प्रार्थी अंजोरी राम साहू उम्र 60 साल ग्राम सेमरिया चौकी खण्डसरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19.11.2021 को इसकी लडकी एवं नातिन को उसके ससुर कुमार साहू ने मेरे घर लाकर छोडे और बताया कि उसके पति थानू साहू मेरे बहू को मारपीट करते है इसीलिये आपके यहां छोड रहा हूं कहकर मेरी लडकी और नातिन को छोड कर चले गये। दिनांक 23.11.2021 को सुबह 07 बजे जगदीश के खेत के बहरा खार में लकडी काटने मजदूरी करने एवं इसकी पत्नि, लडका गांव में ही मजदुरी करने चले जाना एवं इसकी लडकी एवं नातिन घर में देखरेख के लिए रूके थे इसका लडका एवं पत्नि करीबन 12 बजे घर आये कुछ देर बाद वह भी घर आया तो इसकी लडकी घर के अंदर परछी में खून से लतपत चित अवस्था में पडी थी, उसके सिर में कोई चीज से जान सहित हत्या करने के उद्देश्य से मारकर चोंट पहुचाया जिसे देखकर 108 को कॉल करके बुलाये तब उपचार हेतु 108 में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खण्डसरा लाये जहॉ पर डॉक्टर साहब द्वारा चेक करने पर इसकी लडकी को मृत घोषित कर दिये, इसे संदेह है कि इसकी लडकी को इसके दामाद थानूराम साहू ने जान सहित मारने के उद्देश्य से ही कोई चीज से उसके सिर में मारकर गंभीर चोंट पहुंचाकर हत्या किया है। कि रिपोर्ट पर चौकी खण्डसरा, थाना बेमेतरा में अपराध क्रमांक 834/2021 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुजूर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में चौकी खण्डसरा प्रभारी उप निरीक्षक बी. आर. ठाकुर एवं चौकी स्टॉफ के साथ सउनि अरविंद शर्मा को आरोपी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान संदेही आरोपी थानूराम साहू उम्र 25 साल साकिन खाती थाना खम्हरिया को हिरासत में लेकर उक्त घटना के संबंध में पुछताछ करने पर बताया कि अपनी पत्नि की चरित्र पर शंका होने से उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया। आरोपी थानूराम साहू पिता कुमार साहू उम्र 25 साल साकिन खाती थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 24.11.2021 को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में चौकी खण्डसरा प्रभारी उप निरीक्षक श्री बी. आर. ठाकुर, सउनि अरविंद शर्मा, सउनि भगवानदास गंधर्व, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सिंह, आरक्षक ऐश्वर्य सिंह, राजेन्द्र जायसवाल, खोमलाल धीवर, देवेन्द्र टंडन, रोहित ध्रुर्वे, आशीष सेन, प्रकाश राजपूत, विनोद पात्रे एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।