सागङ निवासी आशु दान ने sc-st के झूठे मुकदमे में फंसाने के लगाए गंभीर आरोप…..

रामदान फतेहगढ जैसलमेर
9610531664
सागङ निवासी आशु दान ने sc-st के झूठे मुकदमे में फंसाने के लगाए गंभीर आरोप

जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ उपखंड के सागङ गांव में पिछले दिनों sc-st के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था जिसमें आंसू दान भिखदान वगैरह ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि सांगड निवासी उतमाराम व उसके पुत्रों ने हमें झूठे मुकदमे में फंसाया गया है आशु दान पुत्र अंबादान ने बताया कि यह जमीन सेटलमेंट से लेकर आज तक हमारे कब्जे में रही है और उस पर हम ही कास्त कर रहे हैं हाल में भी ग्वार की फसल हमारी ही बोई हुई है जिस पर साजिश के तहत रात में उतमा राम व उनके लड़कों ने अनाधिकृत रूप से तारबंदी तोड़कर रातों-रात हमारी खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाकर फसल नष्ट कर अतिक्रमण कर दिया और अस्थाई टीन शेड का निर्माण कर दिया हमारे द्वारा मना करने पर हमें जान से मारने व एससी-एसटी के केस में फंसाने की नियत से हम पर मारपीट कर जातिसूचक शब्दों का मुकदमा दर्ज कर दिया हालांकि सांगङ गांव से लेकर विवादित जमीन तक उतमाराम की 1 इंच जमीन नहीं है और वीडियो बनाने वालों को साथ में लाया ताकि मुकदमा दर्ज कर सके इस विवादित जमीन का केस न्यायालय में चल रहा है जैसलमेर कोर्ट व डबल आर ओ में फैसला हमारे पक्ष में आया हुआ है लेकिन उतमाराम और उनके बेटों द्वारा हमारे से रंजिश रखते हुए हम पर एससी एसटी का मुकदमा दायर कर दिया असुदान भीखदान ने बताया कि उतमाराम द्वारा एससी एसटी एक्ट का नाजायज इस्तेमाल कर हमें फसाया गया है हमें न्याय दिलाने की कृपा करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!