भव्य होगा बरसाना का राधाष्टमी मेला – कैबिनेट मंत्री चौ लक्ष्मीनारायण…..

जिला मथुरा
लोकेशन बरसाना

 भव्य होगा बरसाना का राधाष्टमी मेला – कैबिनेट मंत्री चौ लक्ष्मीनारायण

 

बरसाना राधाष्टमी मेले में होंगे लाइव राधारानी के जन्माभिषेक दर्शन

 

राधाष्टमी मेले को लेकर बरसाना के एक स्थानीय होटल में मथुरा जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान ने जिला प्रशासन के साथ बैठक की। राधारानी मंदिर प्रबंधन और गोस्वामी समाज ने बरसाना में राधारानी के जन्मोत्सव लाइव कराने को लेकर सहमति जताई। बरसाना में लाखों की तादाद में श्रद्धालु राधाष्टमी पर राधारानी के जन्मोत्सव के दर्शन करने के लिए आते हैं। पहली बरसाना राधारानी के दर्शन लाइव कराएं जाएंगे ताकि श्रद्धालुओं को सहूलियत मिल सके। बैठक के दौरान क्षेत्र के विधायक उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण मौजूद रहे ‌। लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बरसाना के राधाष्टमी मेले को भव्य तरीके मनाएं जाने की बात कहीं। वहीं जिलाधिकारी मथुरा ने अधीनस्थों को कड़े निर्देश दिए कि जल्दी से जल्दी सभी कार्य निपटाए जाएं। लापरवाही बरतने वाले विभागों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। वहीं बरसाना नगर पालिका ईओ को फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि मेले क्षेत्र में कहीं कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। समूचे कस्बे में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और हर कोने पर लाइट की व्यवस्था की जाएं। इस दौरान कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने अपनी विधायक निधि का पिटारा खोलते हुए बरसाना के राधाष्टमी मेले की व्यवस्था के लिए बरसाना नगर पंचायत को चार लाख रूपए अपनी निधि से दिए। ताकि समय रहते सभी जरूरी काम पूरे किए जा सकें। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा नंदगांव कोसीकलां रोड़ की वर्षों से पड़ी जर्जर स्थिति से जिलाधिकारी मथुरा नवनीत सिंह चहल, एसएसपी मथुरा अभिषेक यादव और कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण और जिला प्रशासन को अवगत कराया। जिसपर डीएम ने कड़ा एक्शन लेते हुए रोड़ को जल्द से जल्द बनाने के निर्देश दिए। वहीं चौधरी लक्ष्मीनारायण ने कहा कि इस सड़क मार्ग को संबंधित विभाग जल्द से जल्द पूरा करें।अगर काम नहीं कर पा रहे हैं अधिकारी तो घर बैठे। राधारानी जन्मोत्सव को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 12 स्वास्थ्य शिविर मेला क्षेत्र में लगाएं जाएंगे। जगह जगह पर करीब दस एंबुलेंस तैनात की जाएंगी। सुरक्षा की दृष्टि से बरसाना राधाष्टमी मेले क्षेत्र को 6 जोन 16 सेक्टर में बांटा गया

बाइट – चौधरी लक्ष्मीनारायण कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार

 

मथुरा से दीपक शर्मा की रिपोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!