करीब 10 लाख शिवभक्त भोले नाथ का करेगे जलाभिषेक………

करीब 10 लाख शिवभक्त भोले नाथ का करेगे जलाभिषेक

मंगलवार को कजरीतीज के अवसर पर गोंडा मे करीब 10 लाख से अधिक कांवरिया जल भरकर भगवान भोलेनाथ गोंडा में दुखहरण नाथ व खरगूपुर में बाबा पृथ्वीनाथ का जलाभिषेक करेंगे इस अवसर पर गोंडा जनपद में प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया गया है व चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं कांवरियों की सुविधा के लिए रास्ते में अनेक प्रकार की सुविधाएं भी दी जा रही हैं आपको बताते चलें कि गोंडा के साथ-साथ करनैलगंज क्षेत्र मे बरखंडी नाथ महादेव व रामनगर में स्थित लोधेश्वर महादेव पर भी कांवरिया जलाभिषेक करेंगे प्रशासन व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए अधिकारी निगरानी कर रहे हैं व कांवरियों की सुविधा का ध्यान दिया जा रहा है मंगलवार को कजरीतीज होने के कारण कांवरियों के द्वारा आज सोमवार से ही भौरीगंज, पसका त्रिमुहानी व करनैलगंज कटरा घाट के साथ-साथ अपनी सुविधानुसार अन्य घाटों से पवित्र सरयू नदी से जल भरा जा रहा है पवित्र सरयू नदी में जल भरने के पश्चात कावरिये बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे कजरीतीज का सनातन धर्म में बहुत बड़ा महत्व है इसमें यह बताया गया है कि आज के दिन जो भी बाबा महादेव की पूजा करता है सच्चे मन से उनकी अर्चना करता है उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं इस दिन महिलाएं भी अपने सुहाग की रक्षा के लिए व्रत रखती हैं व कुंवारी कन्याएं अच्छे वर की कामना के लिए भी व्रत रखती हैं इसलिए कजरीतीज पर्व का एक खासा महत्व है जोकि गोंडा में बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है वैसे तो कजरीतीज का पर्व पूरे देश में मनाया जाता है। लेकिन, देश के कुछ राज्यों में इस पर्व को बड़े ही ऐतिहासिक तरीके से मनाया जाता है। जिसका नजारा कर्नलगंज क्षेत्र में भी देखने को मिलता है। जहां हर वर्ष कजरीतीज के अवसर पर कांवड़ यात्रा का आयोजन होता है।

अभिषेक श्रीवास्तव R9.भारत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!