बदरपुर एसटी रोड पर यूनिवर्सल श्री श्री गणेश पूजा समिति द्वारा आयोजित पूजा की तैयारी पूरी कर ली गई है.
पूजा का उद्घाटन 30 अगस्त की दोपहर में होगा. पूजा 31 अगस्त से पांच दिन तक चलेगी. पूजा मंडप का निर्माण हस्तशिल्प द्वारा आधुनिक पद्धति से किया जा रहा है और प्रकाश की सजावट आधुनिक पद्धति से की गई है। आयोजन समिति की ओर से बराक घाटी के सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है।
करीमगंज असम से रियाज़ुर छदियल की रिपोर्ट आर ९ भारत।