राष्ट्रीय महिला जागृति मंच व एम्पायर मॉडल द्वारा क्वीन एंड किंग ऑफ पंजाब का शानदार सफल आयोजन सम्पन्न…..

राष्ट्रीय महिला जागृति मंच व एम्पायर मॉडल द्वारा क्वीन एंड किंग ऑफ पंजाब का शानदार सफल आयोजन सम्पन्न

विनोद चढ़ा कुठेड़ा बिलासपुर

 

राष्ट्रीय महिला जागृति मंच व एम्पायर मॉडल के संयुक्त तत्वाधान में चंडीगढ़ स्थित होटल ग्रिप में क्वीन एंड किंग ऑफ पंजाब का सफलतापूर्वक आयोजन सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम संगठन की संस्थापक अम्बिका शर्मा जी के मार्गदर्शन में पंजाब अध्यक्ष सोनिया मनचन्दा व उपाध्यक्ष अदिति भारद्वाज जी के संयोजन में किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व गणेश वंदना बेबी गार्गी के गायन से किया गया। कार्यक्रम में जे शाइन सोप प्राइवेट लिमिटेड की ब्रांच हेड श्रीमती मंजूबाला जी का पूरा सहयोग रहा। कार्यक्रम का उद्देश्य पंजाब की संस्कृति को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में लगभग 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती कविता जी रही जोकि एक मोटिवेशनल स्पीकर तथा स्वास्थ्य सलाहकार हैं। एक कुशल नृत्यांगना होने के साथ साथ वह समाज सेवा में भी अपनी भूमिका निभाती हैं। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण संगठन की फेस आइकॉन डॉ शिवानी चावला जी रहीं जोकी मॉडल होने के साथ साथ लेखिका भी हैं व हमेशा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा भी देती हैं। अति वशिष्ट अतिथि के रूप में सुपर्णा सचदेवा जी के प्रतिनिधि श्रीमती रचना मोंगा जी तथा नमेश मोंगा जी उपस्थित रहे। श्रीमती सविता खिन्द्री जी ने अति विशिष्ट अतिथि के रुप मे आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सविता खिन्द्री जी इस मंच को हमेशा समय देती रहती हैं। विशेष अतिथि के रूप में सिद्धू सेन, सुमित जी, कुसुम राणा जी, ऋचा गोयल जी, मनप्रीत कौर जी रहे। ब्लैक केट सेक्युरिटी के संचालक श्री तरुणदीप सिंह जी व अमनदीप कौर जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बिज़नेस वोमेन अमनदीप कोर समय समय पर समाज सेवा में योगदान देती रहती हैं। विशिष्ट अतिथि श्री सोम गुप्ता जी ने सभी प्रतिभागियों को शमिष्टि कम्पनी के ब्यूटी प्रोडक्ट्स गिफ्ट किये। ज्यूरी की भूमिका श्री दिनेश सरदाना जी, श्रीमती नैना शर्मा जी व एकम बोपाराय जी द्वारा निभाई गई जिन्होंने बड़ी सूझबूझ से विजेताओं के नाम घोषित किये। मंच संचालन मिस नेहा द्वारा किया गया जोकि एक कुशल वक्ता, कुशल नृत्यांगना, गायिका व समाज सेविका भी हैं
प्रतियोगिता दो चरणों मे की गई थी। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि, अति विशिष्ट अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा सब टाइटल व उपहार भी दिये गए। क्वीन ऑफ पंजाब का ख़िताब श्रीमती नेहा मोदी जी व किंग ऑफ पंजाब श्री मनोज चौधरी जी ने जीता। मुख्य अतिथि द्वारा दोनों विजेताओं को क्राउन, ब्रॉच व उपहार दिए गए। पूरे कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फोटोग्राफी रहा जिसमें एसटीएस फोटोग्राफी द्वारा इस कार्यक्रम को पूरा पूरा सहयोग दिया गया। संगठन की संस्थापक अम्बिका शर्मा जी ने कार्यक्रम की संयोजक सोनिया मनचन्दा जी व अदिति भारद्वाज जी को सफल कार्यक्रम की बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!