जिला स्तरीय अंडर-14 छात्रा की खेल कूद प्रतियोगिता का सम्मापन नेहा मानव सेवा सोसाइटी के संस्थापक पवन बरुर ने किया।
विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर
अंडर-14 छात्रा जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन शहीद विजय पाल मुख्य मन्त्री आदर्श राजकीय कन्या वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला घुमारवी में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नेहा मानव सेवा सोसाइटी के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक तथा शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं समाजसेवी पवन बरुर उपस्थित हुए । मुखतिथि का स्कूल प्राधानाचार्य कुलदीप डोगरा ने शॉल व टोपी देकर सम्मानित किया गया है।
प्रतियोगिता में 1000 से अधिक खिलाड़ी छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी कला का प्रदर्शन किया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे कबड्डी में बॉहट कसोल ने प्रथम व हटवाड ने दूसरा, खो खो में गैहड़वी ने प्रथम व अमरपुर ने दूसरा, बालीबाल में प्रथम भडोली कला प्रथम व मिनेर्वा ने दूसरा स्थान हासिल किया, बास्केट बल में बरमाना प्रथम व मरहाना ने दूसरा, बैडमिंटन में जगातखाना ने प्रथम व कन्या घुमारवी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, एथलेटिक्स, हँडबॉल तथा ओवर आल विजेता मोरसिंघी रहा लोक नृत्य एवं भाषण में कन्या घुमारवी पाठशाला प्रथम स्थान पर रही। समूह गान में ग्लोरी पब्लिक स्कूल बिलासपुर व एकांकी में राधाकृष्ण घडालवी प्रथम रहे। मुख्यातिथि ने इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं जिनका चयन राज्य स्तर के लिया हुआ है उनको नेहा मानव सोसाइटी दवारा प्राइड ऑफ बिलासपुर पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की। जरूरत मंद उत्कृष्ट खिलाड़ियों को स्पोट्स किट नेहा मानव सोसाइटी द्वारा प्रदान की जाएगी। खेल के क्षेत्र में बेहतरीन परिणाम देने वाले शारीरिक शिक्षकों एवं डी पी ई को भी सोसाइटी द्वारा सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बच्चों को पढाई के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया । प्रतियोगिता के प्रबंध सचिव एवं स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य श्री कुलदीप डोगरा जी ने चार दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता की विभिन्न गतिविधियों की रूपरेखा रखी । उन्होंने मुख्यातिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने खेल प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए विभिन्न समितियों के संयोजकों व सदस्यों का भी धन्यवाद किया। इस मोके पर कुलदीप शर्मा (सेवानिवृत प्रधानाचार्य ), कपिल शर्मा संस्थापक सदस्य नेहा मानव सेवा सोसाइटी एवं पार्षद, विद्या सागर जोशी सेवानिवृत प्रधानाचार्य, जगजीत रत्वान प्रतिष्ठित व्यवसायी, रूप लाल रत्वान , राम लाल ,एस एम सी सदस्य, सुरेन्द्र पाल शर्मा प्रधानाचार्य तलाई, नीलम वर्मा प्रधानाचार्य कोठी, निर्मला चौहान प्रधानाचार्य नम्होल, राकेश मनकोटिया प्रधानाचार्य जामली, सुमन चड्ढा प्रधानाचार्य मल्यावर , बलदेव प्रधानाचार्य सोहला , रेखा शर्मा प्रधानाचार्य जेज्वी, सुमन सोनी मुख्याध्यापक जरोड़ा, काम राज राठी मुख्याध्यापक दावला उपस्थित रहे।