बयाना में नगर पालिका ने अभियान चलाकर हटवाए होर्डिंग बैनर, कहा कस्बे को कर रहे थे बदरंग।
बयाना कस्बे में आज नगर पालिका की ओर से विशेष अभियान चलाकर विभिन्न संस्थानों व लोगों की ओर से कस्बे में जगह-जगह मनमाने ढंग से लगाए गए बैनर पोस्टर व होर्डिंग्स को हटवा कर जप्त किया गया। इस अभियान से कई लोगों में काफी हलचल मच गई थी। नगरपालिका के अधिकारी सीएम मीणा ने बताया कस्बे में अवैध रूप से लगाए गए बैनर वा होरडिंग्स बयाना कस्बे को बदरंग कर रहे थे ।यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और अब कस्बे को बदरंग करने वाले लोगों के विरुद्ध चालान व जुर्माने की कार्रवाई भी की जाएगी।