बयाना में शहीद सैनिकों के परिजनों को दो दो लाख रुपए की सहायता के चैक वितरित किए।
बयाना में आज भरतपुर के जिला कलेक्टर के आदेशानुसार 3 शहीद सैनिकों के परिजनों को स्थानीय तहसील प्रशासन की ओर से दो , दो लाख रुपए के चैक वितरित किए गए। इससे पहले इन परिवारों को तीन, तीन लाख रुपए के चैक उपलब्ध कराए गए थे। राज्य सरकार की पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना के तहत यह राशि उपलब्ध कराई गई बताई। पूर्व सैनिक संघ अध्यक्ष बलराम कामर और तहसील कार्यालय के कैसियर अमित गंगल ने बताया दो दो लाख के यह चेक गांव दमदमा निवासी शहीद भरत सिंह व गांव महलोनी निवासी शहीद नरेश कुमार एवं कस्बे के आदर्श नगर कॉलोनी निवासी शहीद राधेश्याम के अभिभावकों को प्रदान किए गए। जिन्हें पाकर व शहीद बेटों को याद कर उनकी आंखें भी छल छला उठी थी।