दिनांक31 08 2022 चन्द्र देव शाह 9977474437 जिला सिंगरौली आकाशीय बिजली गिरने से बाइक सवार दो युवको की हुई मौत विजुअल सिंगरौली जिले के वरगबां थाना क्षेत्र के कनई ग्राम मे दो बाइक सवार युवकों के ऊपर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई बताया जा रहा है
मृतक दोनों व्यक्ति जीजा साले थे जिनके नाम बलवंत कुमार व रामप्रकाश पनिका था दोनों चितरंगी क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं पुलिस ने बताया कि दोनों युवक जिला मुख्यालय बैढ़न में किसी कार्य के सिलसिले में आए थे वहां से लौटकर दोनों युवक बरगवां होकर घर जा रहे थे तभी अचानक बरगवां थाना क्षेत्र के कनई ग्राम के पास अचानक मौसम बदला जिससे बारिश होने लगी उसी बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई बरगवां थाना प्रभारी आरपी सिंह को जैसे ही सूचना मिली वह तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को बुलाकर उन दोनों लोगों का सव सौपा बता दें कि सिंगरौली जिले में आए दिन इस तरह की आकाशी बिजली गिरने से कभी मवेशियों की मौत हो जाती है तो आए दिन इस आकाशीय बिजली गिरने से असमय काल के गाल में लोग समा जाते हैं
सिंगरौली सेR9.भारत के लिए चन्द्र देव शाह की रिपोर्ट