कन्नौज में पर्यटन को मिलेगा नया मुक़ाम
कन्नौज से अमित मिश्रा की खास रिपोर्ट
पर्यटन मंत्री के साथ समाज कल्याण मंत्री की बैठक में हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय
लाख बहोसी बर्ड सैंक्चुरी में बनेगा ईको टूरिज़्म विलेज
मेंहदी घाट पर विकसित होंगी कई जन सुविधाएँ
पौराणिक एवं ऐतिहासिक नगरी कन्नौज में पर्यटन को जल्द ही नया मुक़ाम हासिल होगा। पर्यटकों के लिए आवश्यक सुविधाएँ विकसित हो सकें इसके लिए बुधवार को लखनऊ के पर्यटन भवन में पर्यटन मंत्री श्री जयबीर सिंह तथा कन्नौज सदर से विधायक व समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री असीम अरुण ने अधिकारियों के साथ बैठक कर योजना को मूर्त रूप देने पर विचार किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि लाख बहोसी वर्ल्ड सेंक्चुरी और पौराणिक मेहंदी घाट को पर्यटन के लोहान से जल्द बेहतर तरीक़े से विकसित किया जाएगा, ताकि पर्यटकों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।
ईको टूरिज़्म विलेज में बनेगा अस्थायी टेंट सिटी
कन्नौज में ईको टूरिज़्म को बढ़ावा देने के लिए लाख बहोसी वर्ल्ड सेंक्चुरी में जन सुविधाओं को विकसित किया जाएगा। पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए यहाँ अस्थायी टेंट सिटी बनायी जाएगी। पर्यटन विभाग द्वारा ईको टूरिज़्म बोर्ड का गठन किया गया है, जिसके पहले चरण के प्रोजेक्ट में कन्नौज के वर्ल्ड सेंक्चुरी के विकास को शामिल किया गया है।
मेंहदी घाट पर बढ़ेंगी जन सुविधाएँ
पौराणिक मेहंदी घाट पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बैठक में निर्णय हुआ कि वहाँ जन सुविधाओं को विकसित कर व्यवस्था को और मजबूत बनाया जाएगा। सदर विधायक श्री अरुण ने प्रस्ताव दिया कि घाट पर फ़ूड कोर्ट बनाया जाए ताकि आने वालों को खान-पान की सुविधा मिल सके। तीर्थ यात्रियों के वाहन व्यवस्थित खड़े हो सकें इसके लिए पार्किंग स्थल बड़ा किया जाए। बच्चों के लिए झूले आदि के साथ घाट का विस्तार भी प्रस्ताव में शामिल किया गया। पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह जी ने जल्द हाई सभी कार्यों को शुरू करने का आश्वासन दिया। बैठक में प्रमुख सचिव पर्यटन श्री मुकेश मेश्राम, कन्नौज के क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी श्री चित्रगुप्त और डीएफ़ओ श्री आर.के. सिंह भी उपस्थित रहे।