छत्तिसगढ़ रायगढ़ से=ब्यूरो चीफ महेंद्र अग्रवाल R9 भारत शक्ति विधानसभा स्तरीय प्रथम कामकाजी बैठक संपन्न
नवनियुक्त प्रभारी गुरुपाल भल्ला, जिला संगठन प्रभारी गिरधर गुप्ता,जिलाध्यक्ष के के चंद्रा का मार्गदर्शन मिला
रायगढ़: आज बाराद्वार के अग्रेसन भवन में सक्ति विधानसभा स्तरीय कामकाजी बैठक संपन्न हुई !
आज की इस कामकाजी बैठक में सर्वप्रथम सक्ति विधानसभा के नवनियुक्त प्रभारी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुरुपाल भल्ला से विधानसभा के चारो मंडलों के पदाधिकारियों का परिचय हुआ,उसके बाद उनकी नियुक्ति पश्चात प्रदेश नेतृत्व द्वारा पिछले कार्यों की समीक्षा हुई जिसमे प्रमुख रूप से बूथ स्तरीय तिरंगा यात्रा और हर घर तिरंगा कार्यक्रम एवम युवाओं के बेरोजगारी भत्ते को लेकर युवा मोर्चा के तत्वाधान में रायपुर में आयोजित हल्ला बोल कार्यक्रम एवम मुख्यमंत्री निवास के घेराव संबंधित कार्यक्रम में चारो मंडलों की क्या भागीदारी रही !
तत्पश्चात आगामी 9 सितंबर को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के छत्तीसगढ़ प्रवास में बूथ तक के अपेक्षित कार्यकर्ताओ को लेकर जाने के संबंध में व्यापक चर्चा हुई और आने वाले 9 तारीख के पश्चात सभी चारो मंडलों की मंडल स्तरीय बैठक की रूपरेखा तय की गई ! आज की इस कामकाजी बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष के के चंद्रा, जिले के संगठन प्रभारी गिरधर गुप्ता, सक्ति विधानसभा प्रभारी गुरुपाल भल्ला का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ !
इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रीतम गबेल जी,रामावतार अग्रवाल जी,गोपी सिंह ठाकुर जी,गगन जयपुरिया जी, टिकेश्वर गबेल जी, श्रीमती विद्या सिदार, श्रीमती उमा राठौर, मंडल अध्यक्ष संतोष राठौर, प्रभास सिंह ठाकुर, प्रेम पटेल सहित चारो मंडल के अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित रहे !आज की इस बैठक का संचालन पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू ने किया तथा आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री कन्हैया गोयल ने किया !