किसान सभा का आयोजन मां ताप्ती के तट पर ग्राम भूरभूर में संपन्न हुआ
संवाददाता इदरीश विरानी
दामजीपुरा भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसान सभा का आयोजन माता जी के तट पर ग्राम भूर भूर में संपन्न हुआ जिसमें भीमपुर तहसील के दामजीपुरा क्षेत्र के समस्त किसान सम्मिलित हुए किसान सभा का शुभारंभ भगवान बलराम एवं किसान संघ का पवित्र भगवा ध्वज की पूजा अर्चना कर किया गया उसके पश्चात अतिथि स्वागत एवं गीत लेकर अतिथि बंधुओं का परिचय कर उद्बोधन मैं सर्वप्रथम भीमपुर तहसील अध्यक्ष बीड़ सिंह का कोरिया के द्वारा बताया गया कि हमारे क्षेत्र के किसान भाइयों की जो मुख्य समस्या है जिसमें पहली समस्या बिजली की है जो कि आने वाली 15 तारीख को किसान भाइयों के द्वारा ज्ञापन दिया जाएगा 2 फसल बीमा राशि की समस्या उमक्का सोयाबीन की फसल नष्ट हुई जिसका मुआवजा राशि के बारे में विचार 4 सहकारी समितियों मैं खाद बीज लेनदेन के बारे में जानकारी 5 ग्राम पंचायत में होने वाले कार्यों के बारे में जानकारी 6 सरकारी
बैंकों से लेनदेन करते समय उत्पन्न समस्याओं के बारे में जानकारी 7 शिक्षा संस्थानों मैं शिक्षा पद्धति को सुधारने बाबत विचार पर मंथन किया गया भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष अशोक मलैया जी ने किसानों को अपने संबोधन में कहा कि हम किसान भाइयों सबसे पहले संगठित होने की आवश्यकता है हमें भगवान बलराम के जैसे वह महाभारत के युद्ध में शामिल नहीं हुए वैसे ही हमें राजनीति जैसे चीजों से दूर रहकर अपनी लड़ाई लड़नी पड़ेगी हमें अपने अधिकारी के प्रति सजग रहना पड़ेगा हमें हमें नेताओं को बताना पड़ेगा कि किसान किस प्रकार की आधी रात में मेहनत करता है चाहे वह कड़ाके की ठंड हो या फिर कोई भी मौसम हो उसके बाद भी किसान बेचारा हमेशा परेशान होता है कभी खाद के लिए कभी बीच के लिए अगले संबोधन में शेतान सिंह राजपूत जिला प्रभारी के द्वारा बताया गया कि किस प्रकार हमारा भारतीय किसान संघ की स्थापना हुई हमें हमारी ग्राम इकाई को हमें मजबूत करने की आवश्यकता है ताकि हमारा संगठन और कैसे मजबूत हो आज आपके क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या बिजली की है जिसे निदान सिर्फ 132, 33 kg का सब स्टेशन बनने से पूरी हो सकती है इसके लिए हमको अथक प्रयास करने की आवश्यकता है किसान सभा में कैलाश गुर्जर के द्वारा भी संबोधित किया गया भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी मैं यशवंत जी राजपूत मनोज नावंगे जी जिला मंत्री श्री राम जी पुंडे रमेश जी धुर्वे भीम सिंह कुमरे जी तहसील मंत्री एवं क्षेत्र के समस्त किसान उपस्थित रहे…….