भीमपुर ब्लॉक के ग्राम गोरखीढाना में कुस्ती दंगल आयोजन किया गया भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे शामिल
संवाददाता इदरीश विरानी
दामजीपुरा/भीमपुर ब्लाक के टापू कहे जाने वाले गांव उती पंचायत के ग्राम घोड़की ढाना में दंगल का आयोजन किया गया। लगभग 40 सालो से कुस्ती दंगल का कार्यक्रम प्रतिवर्ष ऋषि पंचमी के अवसर पर आयोजित किया जाता है इस दंगल में अधिकतर पहलवान आदिवासी समाज के ही रहे। जिसमे आदर्श पिपरिया एवं बेहड़ाढाना के पहलवान दंगल में शामिल हुवे।इस कार्यक्रम का आयोजन ग्राम समिती एवं ग्राम के सरपंच श्री सुभाष धुर्वे के द्वारा आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में साथ ही भीमपुर जनपद अध्यक्ष श्री भैयालाल इरपाचे जी, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री व जिला पंचायत सदस्य सोनू सुनील भलावी जी,भीमपुर मंडल महामंत्री श्री संतोष बड़ोदे जी, अजा मोर्चा अध्यक्ष दामजीपुरा, सभी जनपद सदस्य, मीनांग भूसुमकर,सहित परस उईके बासिंदा, मुन्ना कवड़े नांदा, जनपद सदस्य चांदू, दिलीप परते, चिल्लोर सरपंच श्यामलाल इरपाचे, सिमोरी सरपंच रामप्रसाद उइके एवं आस – पास क्षेत्र के सभी खेल प्रेमी बंधु इस कार्यक्रम में शामिल रहे
श्याम आर्य संवाददाता भीमपुर ब्लॉक