सड़क हादसे में हुई सेवानिवृत फौजी की मौत।
पांडू से अनिल शर्मा कि रिपोर्ट.
झारखण्ड पलामू :-पाण्डू- शनिवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे सड़क दुर्घटना में विकास सिंह उम्र लगभग 38 वर्ष की मौत हो गयी। विकास सिंह पाण्डू थाने के तिसीबार गाँव के निवासी थे। ये किसान अयोध्या सिंह के इकलौते पुत्र थे।फ़ौज में नौकरी की।सेवा निवृत्त होने पर गढ़वा शहर में डेरा लेकर रहते थे।डेढ़ माह पहले एक मारुति वेन से लातेहार से गढ़वा आने के क्रम में वेन एक्सीडेंट में इनकी पत्नी की मौत हो गयी।उसी वैन में सवार विकास सिंह किसी तरह बच गए थे।बीती रात मेराल में ठीकेदारी का काम देखकर बुलेट मोटरसाइकिल से गढ़वा लौट रहे थे।गढ़वा मेराल के बीच अकलवानी गाँव के पास यह सड़क दुर्घटना हुई।जिसमें इनका स्पॉट डेथ हो गया।सम्भवतः सामने से आ रही गाड़ी की लाइट से इनकी आँखे चौंधिया गयीं और सामने के वाहन के हल्की टक्कर में यह दुर्घटना हो गयी।इनके घर में इनके बूढ़े माता-पिता,एक 11 वर्ष का बेटा,दूसरा 9 वर्ष का बेटा बचे हैं। परिजनों का कहना है कि यह दुर्घटना नहीं हत्या है।सी बी आई जांच हो। फौजी के दोनों छोटे बच्चों का सारा खर्च सरकार उठाए ।इस मांगको लेकर परिजनों के साथ आर जे डी युवा मोर्चा अध्यक्ष सूरज सिंह गढ़वा सदर अस्पताल में लगभग डेढ़ घण्टे धरना पर बैठे।पदाधिकारियों नें धरना समाप्त कराया।शाम 4 बजे के लगभग शव
तीसीबार गाँव में पँहुचा।बाँकी नदी के तट पर इनका अन्तिम संस्कार किया गया।