सिंगरौली गोरबी रोड पर राहगीर से मारपीट कर लूट करने वाले 2 आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार…..

R9.भारत टीवी
अमित कुमार पांडेय
ब्यूरो चीफ सिंगरौली

सिंगरौली गोरबी रोड पर राहगीर से मारपीट कर लूट करने वाले 2 आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार

 

 

शुक्रवार देर शाम लूट की वारदात को दिया था अंजाम, लूट की मशरुका जप्त

गोरबी पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम गोरबी सिंगरौली मुख्य मार्ग पर मारपीट कर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को 24 घंटे के भीतर धर दबोचा है।

सिंगरौली।पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिंह के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा, एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी गोरबी सुधाकर सिंह परिहार ने टीम गठित कर मामले के अज्ञात आरोपी कन्हैया लाल विश्वकर्मा एवं सूरज साहू को मोरवा से गिरफ्तार किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह फरियादी सूरज अहिरवार पिता हेमराज अहिरवार निवासी अम्बेडकर नगर वार्ड नं. 04 ने चौकी गोरबी में तहरीर दी थी कि बीती शाम वह अपने भाई धीरज अहिरवार के साथ गोरबी खदान से ड्यूटी कर वापस अपनी मोटर सायकल से घऱ जा रहा था। जैसे ही वे परेवा नाला उतार पर पहुचे तो 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सामने से मोटर सायकल रोककर उससे व उसके भाई के साथ मारपीट कर मोटर सायकल व मोबाइल फोन समेत 1500 रुपये लूट कर भाग गये। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर अप.क्र. 509/2022 धारा 394 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना की गई। विवेचना टीम ने तत्काल अज्ञात आरोपियों की पता तलास कर 24 घंटे के अन्दर अज्ञात आरोपियों कन्हैया लाल विश्वकर्मा पिता छोटेलाल विश्वकर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी पिडताली एवं सूरज साहू पिता कन्हैया लाल साहू उम्र 23 वर्ष निवासी भूसा मोड सिगरौली से लूटा गया मशरुका मोटर सायकल क्र. UP64R 4006, 1500 रुपये नगद एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल UP64AL5914 आरोपियों के कब्जे से जप्त कर लिया गया व आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

इनका रहा महत्वपूर्ण योगदान
उक्त कार्यवाही में निरीक्षण मनीष त्रिपाठी, उपनिरी. सुधाकर सिंह परिहार, सी के सिंह, सउनि. सुरेश सिंह, राज कुमार त्रिपाठी, डी एन सिंह, प्र. आर. राज कुमार तिवारी, त्रिवेणी तिवारी, आर. मो. कौसर, प्रकाश सिंह, अमन रावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!