पारंपरिक व सांस्कृतिक भाईचारे की पहचान (भेल मेला )जो कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा……….

भेल मेला कुठेड़ा में इस बार होंगी सांस्कृतिक सांध्य— ज्योति प्रकाश

विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर

उपमंडल घुमारवीं के तहत आने बाली कठेडा व इसके आसपास की समस्त पंचायतों के लोगों कि पारंपरिक व सांस्कृतिक भाईचारे की पहचान (भेल मेला )जो कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

परंतु इस वर्ष इसमें स्थानीय जनता के सहयोग से कुछ बदलाव करने की उम्मीद लगाई जा रही है जिसमें कि खेलकूद ,सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसी गतिविधियों को शामिल करने का प्रावधान किया जा रहा है। मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं इस प्रकार की धरोहर को संजोकर रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है और साथ साथ में आने वाली पीढ़ी को इस प्रकार कि गतिविधियों से परीचित करवाना वर्तमान पीढ़ी का उत्तरदायित्व है।
इस के लिए कुठेड़ा पंचायत,ब्यापार मंडल ओर युबक मंडल एबम स्थानीय जनता की एक बैठक ग्राम पंचायत के प्रांगण में सम्पन हुई जिसकी अध्यक्षता ग्राम पंचायत प्रधान ज्योति प्रकास ने की।इस बैठक में या निर्णय लिया गया की लोगो के सहयोग से 2 दिन तक चले बाले इस मेले में 19 सितंबर को दिन में महिला मंडलो ओर स्कूली बच्चो की खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और 20 सितंबर को रात को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमे हिमाचल के सुपर स्टार कलाकार लोगो का मनोरंजन करंगे ।ग्राम पंचायत प्रधान ने लोगो से अपील की है कि इस तरह के कार्यक्रम में समस्त ग्राम बसियो को बढ़ चढ़ कर हिसा लेना चहिए ताकि हम अपनी लुप्त होती संस्कृति को बचा सके।
सुरेश ठाकुर,कुलदीप ठाकुर,ब्यापार मंडल प्रधान राकेश सोनी,उप प्रधान होशयार सिंह,अशोक कुमार,अरबिंद महेता,विद्या सागर,सुभाष शर्मा,पवन महाजन,विशाल कटोच,संतोष,राकेश, सुदेश कटोच,रबि कटोच,बिकास महाजन,अजय पहलवान,अमन सुक्ला, संजय,जगदेव महेता,शशि धीमान आदि लोग मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!