घुमारवीं क्षेत्र के तहत आने बाली राजकीय माद्यमिक पाठशाला पंतेहड़ा स्कूल अबग्रेड होने पर पूर्व प्रधान शीतल भारद्वाज ने कहा कि बहुत ही ख़ुसी की बात है कि….
घुमारवीं क्षेत्र के तहत आने बाली राजकीय माद्यमिक पाठशाला पंतेहड़ा स्कूल अबग्रेड होने पर पूर्व प्रधान शीतल भारद्वाज ने कहा कि बहुत ही ख़ुसी की बात है कि….
घुमारवीं क्षेत्र का पंतेहड़ा स्कूल हुआ अपग्रेड— शीतल भारद्वाज
विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर
घुमारवीं क्षेत्र के तहत आने बाली राजकीय माद्यमिक पाठशाला पंतेहड़ा स्कूल अबग्रेड होने पर पूर्व प्रधान शीतल भारद्वाज ने कहा कि बहुत ही ख़ुसी की बात है कि
पंतेहड़ा हाई स्कूल को भाजपा सरकार द्वारा अपग्रेड कर दिया गया उन्होंने कहा कि या स्कूल काफी पुराना है और बहुत से इलाके के बच्चे यहाँ शिक्षा ग्रहण करने आते है मगर दस कक्षा पास करने के बाद उन बच्चों को या तो हटवाड़ जाना पड़ता था या कोट जो बहुत दूर पड़ता था इस मांग को उन्होंने अपने कार्यकाल में माननीय बिधायक एवम खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग के समक्ष रखा और उन्होंने इस पर उरन्त कार्यभाई करते हुए मुख्यमंत्री से इसकी अप्रूबल ला कर इस को अपग्रेड कर दिया जिसके लिए उन्होंने ओर उनके इलाका बसियो ने खाद्यपूर्ती मंत्री राजेन्द्र गर्ग ओर हिमाचल के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का तह दिल से धन्यवाद किया है।उन्होंने कहा कि इस से समस्त
इलाका बसियो में खुसी की लहर है इस के लिए बो माननीय खाद्य आपूर्ति मंत्री के हमेशा आभारी रहेंगे।