गंज बासौदा ग्यारसपुर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक श्रीमती लीना जैन का बाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त
, बागरोद क्षेत्र की घटना, बाहन में विधायक एवं उनके परिजन थे सवार, विधायक श्रीमती लीना जैन की माताजी हुई गंभीर रूप से घायल, विदिशा के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है उपचार, अन्य लोगों को भी आई चोटें, विधायक एवं उनके परिजन सहित कई भाजपा नेता एवं प्रशासनिक अधिकारी मेडिकल कॉलेज में मौजूद