प्रेस नोट
थाना जाखलौन जनपद ललितपुर
श्रीमान पुलिस अधीक्षक ललितपुर महोदय श्री गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देशन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल कुमार व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय श्री अभय नारायण राय के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान
के क्रम में प्रभारी निरीक्षक जाखलौन राजा दिनेश सिंह के नेतृत्व मे उ0नि0 बृजेश कुमार सिहं मय पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 08.09.22 को मु0अ0सं0 85/22 धारा 377 भादवि व 11(1)(ए) पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त पूरन झां पुत्र मौजी उम्र 61 वर्ष निवासी ग्राम कुमरौला थाना जाखलौन जनपद ललितपुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 85/22 धारा 377 भादवि व 11(1)(ए) पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम-
1. पूरन झां पुत्र मौजीद उम्र 61 वर्ष निवासी ग्राम कुमरौला थाना जाखलौन जनपद ललितपुर ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक राजा दिनेश सिंह
2. उ0नि0 बृजेश कुमार सिहं
3. का0 बाबू सिहं थाना जाखलौन जनपद ललितपुर ।