विधायक बलबीर सिंह ने बीपीएल परिवार में जन्मी 10 बच्चियों को ₹21,000, रुपए 21,000 की FDR वितरित की।
मनोज डोगरा चिंतपूर्णी
आज चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलबीर सिंह अंबेडकर भवन अम्ब में बीपीएल परिवार में जन्मी 10 बच्चियों को 21, 21 हजार रुपए की एफडीआर देकर सम्मानित किया ।
विधायक बलबीर सिंह इस अवसर पर कहा कि हमारे जिला उन्नाव में महिला सशक्तिकरण की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं इस दिशा में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की दर मैं लगातार सुधार हुआ है और यह प्रयास सरकार द्वारा लगातार किए जा रहे हैं जो कि एक सभ्य समाज के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।
विधायक बलबीर सिंह ने कहा कि सरकार गरीबी रेखा से नीचे परिवारों में जन्मी बेटियों को शिक्षा के लिए वजीफा प्रधान कर रही है तथा पुस्तके ब स्कूल ड्रेस मुफ्त में उपलब्ध करवाई जा रही है। हमें सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर अपने बच्चों को उच्च से उच्च शिक्षा सिलवानी है।
उन्होंने कहा कि हमारी माताओं बहनों से मैं आग्रह करता हूं कि वह बच्चियों के पालन पोषण में अपनी रूचि दिखाएं और अच्छे से उनका पालन पोषण कर समाज में एक आदर्श और प्रतिष्ठित समाज स्थापित करने में अपनी भूमिका निभाएं।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ठाकुर कुलदीप सिंह, महामंत्री कुलदीप सिंह ठाकुर, मीडिया प्रभारी मनोज डोगरा,पार्षद कुलदीप सिंह राजपूत, सतनाम सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी, विजय कुमार बाल विकास परियोजना अधिकारी, तिलक राज शर्मा, सरोज फूड इंस्पेक्टर, बलराज शर्मा, सीताराम, हरदीप सिंह तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी संयोजक संजीव कुमार आदि गणमान्य व्यक्ति विशेष रुप से उपस्थित रहें ।