विधायक बलबीर सिंह ने 106 पात्र परिवारों को निःशुल्क मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन वितरित किए ।
मनोज डोगरा चिंतपूर्णी
आज चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलबीर सिंह ने अंबेडकर भवन अम्ब में मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना के अंतर्गत निशुल्क 106 परिवारों को गैस कनेक्शन वितरित किए।
इस मौके पर विधायक बलबीर सिंह ने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश की भाजपा सरकारों की योजनाएं गरीब लोगों के दरवाजे से होकर जाती हैं अर्थात गरीब को केंद्र बिंदु बनाकर सरकार योजना प्यार करती है ताकि उन योजनाओं का लाभ गरीब जनता को मिलें।
इस दिशा में केंद्र की मोदी सरकार ने उज्जवला योजना लाई थी लेकिन हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस योजना का और भी अधिक लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना लाई और गरीबों को रसोई घर में धूएं से निजात दिलाई।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने गरीब लोगों को निशुल्क इलाज की व्यवस्था करने के उद्देश्य से मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना लाकर बीपीएल परिवारों को लाभ पहुंचाने का काम किया है।
तथा इसी दिशा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आयुष्मान योजना से बचने वाले लोगों को हिम केयर योजना लाकर हिमाचल प्रदेश के लोगों को उनका मुफ्त में इलाज हो सके लोगों को लाभ पहुंचाया है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ठाकुर कुलदीप सिंह, महामंत्री कुलदीप सिंह ठाकुर, पार्षद नगर पंचायत अम्ब कुलदीप सिंह राजपूत, सतनाम सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी, विजय कुमार बाल विकास परियोजना अधिकारी, तिलक राज शर्मा, सरोज फूड इंस्पेक्टर, बलराज शर्मा, सीताराम, हरदीप सिंह तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी संयोजक संजीव कुमार आदि गणमान्य व्यक्ति विशेष रुप से उपस्थित रहें।