उतरौला, वाजिद हुसैन
गणेश प्रतिमा विसर्जन का जुलूस धूमधाम से निकाला गया
उतरौला नगर सहित ग्रामीण इलाकों जगह जगह विराजे गजानन पण्डालों से गणेश प्रतिमा विसर्जन का जुलूस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ नगर के मुख्य मार्गों से निकाला गया। जुलूस में शामिल श्रध्दालुओं के गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गुंजायमान जुलूस ज्वाला महारानी मंदिर, गोण्डा मोड़, आर्य नगर,खाकी दास मंदिर, हाटान रोड, रफी नगर समेत तमाम स्थानों से गणेश प्रतिमा के विसर्जन के लिए निकाली गई। जुलूस नगर के मुख्य मार्गों से होता हुआ राप्ती नदी के तट पर गया और वहां पर श्रद्धालुओं ने गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में इमलिया बनघुसरा
,दिलावल पुर मधपुर, लालगंज में रखे गए गणेश प्रतिमा विसर्जन मधपुर के सुवांव में पूजन अर्चन व विधि विधान के साथ संपन्न हुआ। जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस मौजूद रहे।
R9.भारत उतरौला से वाजिद हुसैन की रिपोर्ट।