मोरवा व गोरबी पुलिस गांव गांव जाकर लोगों को समझाइश देने में जुटी…..

R9.भारत नेशनल टीवी
ब्यूरो चीफ सिंगरौली
अमित कुमार पांडेय

बच्चा चोर गिरोह मात्र एक अफवाह :- सिंगरौली पुलिस

मोरवा व गोरबी पुलिस गांव गांव जाकर लोगों को समझाइश देने में जुटी

 

 

जिला प्रशासन द्वारा लगातार शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। फिर भी आए दिन शरारती तत्वों द्वारा बच्चा चोरी जैसी घटना एवं अन्य घटनाओं की अफवाह को तूल देकर सनसनी फैला दी जाती है। ऐसे में लोग बिना कुछ जाने सोचे अपराध कर बैठते हैं। इन अफवाहों को विराम देने के लिए पुलिस द्वारा जन जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को ऐसी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की सलाह दी जा रही। हाल ही में एक बार फिर बच्चा चोर गिरोह की अफवाह ने जोर पकड़ा। जिसके बाद अब पुलिस को ग्रामीण अंचलों में जाकर घर-घर लोगों को इन अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी जा रही है। शनिवार को निरीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में जहां गोरबी चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार ने ग्राम करेला में शिविर लगाकर लोगों को ऐसी अफवाहों से बचने की सलाह दी तो वही मोरवा थाना क्षेत्र के कई ग्रामीण अंचलों में जन जागरूकता अभियान चलाया जहां सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण उपस्थित रहे वहीं थाना क्षेत्र के दुर्गम क्षेत्रों में उपनिरीक्षक सी के सिंह, विजय पुष्पकार सहायक उपनिरीक्षक अरविंद चतुर्वेदी, संतोष सिंह, प्रधान आरक्षक अर्जुन सिंह व संजय सिंह परिहार द्वारा घर-घर जाकर लोगों को ऐसी अफवाहों से बचने की सलाह दी गई पुलिस ने इस दौरान लोगों को समझाया कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें अगर कहीं किसी घटना की सूचना मिलती है तो तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दें कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथों में ना लें ऐसा होने पर उन्हें कानूनी कार्यवाही झेलनी पड़ सकती है इसके साथ ही मोरवा पुलिस साईबर अपराध, गुड टच, बैड टच, महिला अपराध एवं अन्य घटनाओं के बारे में भी लोगो को बताया। फोन पर किसी को अपने बैंक खाता एवं आधार कार्ड तथा ओटीपी की जानकारी नही दे। बल्कि इसकी सूचना पुलिस को दे जिससे फ्रॉड करने वाले लोगो पर कार्यवाही की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!