NTPC कॉलोनी में घास काटने गई महिला को गार्ड ने पीटा महापौर के आने के बाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार…..

R9.भारत नेशनल टीवी
ब्यूरो चीफ सिंगरौली
अमित कुमार पांडेय

NTPC कॉलोनी में घास काटने गई महिला को गार्ड ने पीटा महापौर के आने के बाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

 

 

एक मेल सिक्योरिटी गार्ड को किसी महिला को पीटन का
अधिकार किसने दिया ???

विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र की निवासी अबेदुनिशा पति मो. सिराज उम्र 30 वर्ष निवासी नवजीवन बिहार सेक्टर नं. 2 सात सितम्बर को दोपहर लगभग 2 बजे चूल्हा गेट के रास्ते एनटीपीसी पार्क के पास घास काटने जा रही थी तभी एक गार्ड वहां पर आया और घास काटने से मना करने लगा इसपर महिला बोली की घास किनारे की घास काटकर चली जाउंगी इसपर गार्ड ने कहा कि तुम दीवार कूदकर आती हो और मारपीट करने लगा।  मारपीट के दौरान महिला के साथ दो अन्य महिलाएं गहरूल निशा व बनवसिया देवी मारने से रोका इसपर भी गार्ड नहीं माना, जब वह मारते मारते थक गया और डण्डा टूट गया तो वहां से चला गया। मारपीट में महिला के गाल, पीठ पर चोट आयी है। इस संबंध में पीड़िता ने सात सितम्बर को थाने में शिकायत दी थी इसके बावजूद आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सका।
शुक्रवार को महिला के साथ महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल ने विन्ध्यनगर थाने पहुंचकर घटना से पुलिस को अवगत कराया तब विन्ध्यनगर पुलिस द्वारा आरोपी सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!