आपको बता दे की क्योंझर जिले के बड़बिल नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 10 के गणेश मैदान में स्थित बाबा स्वप्नेश्वर महादेव मंदिर में हिंदू राष्ट्र शक्ति के द्वारा श्रीराम चरितमानस सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया जिसमे भक्तो की भारी भीड़ देखने को मिली।ये पाठ 10 शनिवार से लगातार की जा रही थी।आज आखरी शनिवार होने की वजह से हिंदू राष्ट्र शक्ति के बड़बिल नगर प्रभारी राहुल जैसवाल और उनकी पूरी टीम के नेतृत्व में श्रीराम चरितमानस सुंदर कांड पाठ जो किया जा रहा था वो संपन्न हुआ।जिसके बाद प्रसाद सेवन का कार्यक्रम भी किया गया।इस कार्यक्रम में हिंदू राष्ट्र शक्ति के ओडिशा प्रदेश अध्यक्ष राहुल दुबे,प्रदेश महा सचिव संतोष प्रसाद, प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र महानता ,प्रदेश युवा प्रभारी अमन गुप्ता और क्योंझर जिला प्रवक्ता उमेश दुबे,बड़बिल नगर के सदस्य सुरेन्द प्रजापति ,पंकज सिंह, राजकुमार तोमर, दुर्गेश राय ,आशीष सिंह और सभी सदस्य के साथ भारी मात्रा में भक्त उपस्थित रहे।
ओडिशा के केन्दुझर जिला बड़बिल से सज्जाद आलम की रिपोर्ट R9 भारत।