जयसवाल देसी शराब की दुकान हैदरपुर ₹10 बढ़कर ब्लैक में बेची जा रही है
आपको बताते चलें यूपी सीतापुर के थाना हरगांव क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा हैदरपुर में देसी शराब की दुकान का टाइम सुबह 10:00 बजे से है लेकिन यहां जयसवाल देसी शराब की दुकान सुबह 7:00 बजे खुल जाती है और खुला अपनी दबंगई से ₹10 बढ़कर ग्राहक को दी जाती है इन्हें सरकार का कोई भय नहीं है आज सुबह कुछ मीडिया वाले वहां से गुजर रहे थे तभी देखा कि 8:00 बजे देसी शराब की दुकान खुली है और ग्राहक ₹10 बढ़कर लेकर वही पीते हैं उससे दुकान दुकानदार से मीडिया वाले बुझा तो वह कहने लगा यही हमें प्रॉफिट ₹10 मिलते हैं बाकी हमें इसमें कुछ मिलता नहीं है इसकी सूचना उच्च अधिकारी को भी दी गई 112 नंबर डायल कर बुलाया गया लेकिन वह भी कुछ ना कुछ पता कर टाल दिया फिर चले गए जयसवाल देसी शराब का मालिक आकर गुंडई दिखाने लगा कहा जो कुछ मेरा करो जाकर लेकिन हम पर कुछ नहीं होगा हमारी दुकान सुबह 7:00 बजे रोज खुलेगी जिसको जो कुछ करना हो कर लो मेरा कुछ नहीं करोगे अब यह देखना है कि इनका कुछ होगा या नहीं सीतापुर से संजय दीक्षित की रिपोर्ट