अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले से प्रशासन मौन……

सतगावां से कौशल पाण्डेय की रिपोर्ट

अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले से प्रशासन मौन.

 

सतगावां थाना क्षेत्र के नासरगंज में अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है बताया जाता है कि समलडीह बालू घाट सकरी नदी से रात्रि में 8-10 की संख्या में ट्रैक्टर के द्वारा सतगावां थाना से होते हुए नासरगंज पुलिस चेक पोस्ट से पार करते हुए ब्लॉक कम्पौंड के समीप गिराया जा रहा है ।रात्रि में बालू गिराए जाने पर शिवपुर,माधोपुर, रामडीह, नौवाचक ,चाँदडीह के लोगों ने आक्रोश व्यक्त किए हैं।और कहां हैं कि रात्रि में रातभर ट्रैक्टर चलने से लोगों को उसकी आवाज से सोने में भी परेशानी होती है और घर से बाहर अगर कोई निकलता है। तो उसे सड़क हादसा होने का भी डर बनी रहती है क्योंकि अवैध कारोबार में गाड़ियों के रफ्तार पर लगाम नहीं होता हैं।सरकारी नियमों के अनुसार इस माह में बालू के उठाओ पर रोक लगा दी गई है। फिर भी पुलिस प्रशासन व प्रखंड प्रशासन की मिलीभगत से अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले से रात्रि में की जा रही है ।जिसे देखने वाला कोई नहीं है। हालांकि इसकी सूचना कोडरमा एसपी को दिए जाने के बावजूद भी थाना प्रभारी को रोक लगाने का निर्देश का उल्लंघन कर रहे हैं ।यहां के बालू माफिया विकास मंडल के नेतृत्व में एक दर्जन ट्रैक्टर प्रतिदिन सकरी नदी से बालू उठाव कर कुछ बिहार ले जाते हैं। तो कुछ सतगावां के नासरगंज, सिहाग आदि स्थानों में गिराया जाता है ।मजे की बात है कि सतगावां थाना और चेकपोस्ट दोनों से ही पार करके ही रात्रि में अवैध कारोबार की जाती है ।इससे साफ जाहिर होता है कि इस कार्य में सतगावां थाना पुलिस की मिलीभगत से ही यह कार्य फल फूल रहा है हालांकि सकरी नदी से इस तरह रात्रि में बालू उठाव को लेकर कई ग्रामीणों में आक्रोश है और कभी भी बड़ी घटना होने की संभावना बनी हुई है ।जिसका भुक्तभोगी प्रशासन को खुद भोगना होगा ।बताया जाता है कि इस अवैध कारोबार के बावजूद भी नासरगंज में लगभग सौ ट्रैक्टर बालू प्रतिरात नदी से लया जा रहा है और जिसमें से करीब 50 ट्रैक्टर बालू वहां काम कर रहे राजू कांट्रेक्टर के द्वारा बिहार भी भेजा जाता है। जिसमें विकास मंडल की भूमिका है ।पुलिस प्रशासन भी मौन है ऐसे में आम लोगों को बालू उठाव करने में प्रशासन रोकथाम करती हैं।लेकिन सतगावां थाना के नाक के निचे हो रहा है।यह अवैध कारोबार में प्रखंड प्रशासन चुपचाप है।

बेबलिंक दिजीए सर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!