भागलपुर क्रियेशन्स प्रशिक्षण केन्द्र के उत्तीर्ण छात्र – छात्राओं का क्रियेशन्स परिवार द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं के अलावा काफी संख्या में सम्मानित लोग मौजूद थे, बिहार सरकार द्वारा बिहार कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत क्रियेशन्स परिवार द्वारा छात्र -छात्राओं को कम्प्यूटर,अंग्रेजी के ज्ञान के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान भी दिया जाता है, वहीं क्रियेशन्स प्रशिक्षण केन्द्र के रेखा झुनझुनवाला ने कहा कि क्रियेशन्स प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से छात्र छात्राओं को कम्प्यूटर ज्ञान के साथ व्यवहारिक ज्ञान देकर छात्रों को प्रबुद्ध किया जाता है, ताकि बड़े- बड़े कम्पनियों में काम करने का विशेष मौका मिल सके वहीं उन्होंने कहा कि विदाई समारोह उन बच्चों का है जिन्होंने क्रियेशन्स प्रशिक्षण केन्द्र से तीन माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर उत्तीर्ण हो चुके हैं, वहीं क्रियेशन्स प्रशिक्षण केन्द्र के छात्र -छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया।