पांडू से अनिल शर्मा कि रिपोर्ट.
हरे कृष्ण भजन संकीर्तन से गूंजा मुसिखाप.
– प्रभु हरि नाम के बिना यह जीवन सार्थक नहीं.
फोटो में प्रवचन करते भक्ति सिद्धांत प्रभु जी एवं अन्य.
झारखण्ड पलामू :- जिले के पांडू प्रखंड अंतर्गत मुसिखाप में दिन रविवार को चौकीदार बुद्धि जी के सौजन्य से हरे कृष्ण भजन संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया. जिसमें एक से बढ़कर एक कई विद्वानों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे कि गूंज सुनाई दी. मौके पर उपस्थित प्रवचन कर्ताओं ने मानव जीवन के उद्धार के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की. उन्होंने कहा सारा मोह माया छोड़ कर प्रभु के चरणों में समर्पित हो जाना चाहिए. प्रभु नाम के बिना दुनिया में कोई सहारा नहीं है. प्रभु नाम के मर्जी के बिना कुछ भी संभव नहीं है. इस सत्संग में भागवत कथा कही गई एवं गीता पुस्तक की वितरण पर जोर दिया गया. आगे उन्होंने कहा मानव जीवन में जन्म लेकर मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. पराई स्त्री के साथ गलत संबंध नहीं रखना चाहिए एवं झूठ नहीं बोलना चाहिए. मानव जीवन के सफल संचालन हेतु प्रभु नाम हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे का जाप करना चाहिए. मौके पर भक्ति सिद्धांत प्रभु जी, सुंदर माधव प्रभु जी एवं उनकी पूरी टीम के साथ साथ सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित रहे.