बदला मौसम तेज हवा-आंधी से मकानों की कच्ची दीवारें गिरी रात में आई तेज आंधी तूफान से पेड़ मकान दुकान पर गिरा बमुश्किल बचाई जान
ग्राम पंचायत चांदू के गाड़ागोहान
ग्राम दामजीपुरा के बाटलाकला में मकान दुकान पर गिरा पेड़
भीमपुर ब्लॉक के कई क्षेत्रों में बीती रात आई आंधी तूफान तेज हवा से ग्राम पंचायत चांदु के गाड़ागोहान में गुड्डू पिता झिंगा उम्र 35 वर्ष के मकान में बीती रात शनिवार के दिन लगभग 9: से 10 बजे के करीब मकान के ऊपर बड़ा सा पेड़ गिरने से मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया बताया गया कि मकान में पूरा परिवार निवास कर रहा था उसी बीच तेज हवा तूफान के चलते मकान पर पेड़ गिर गया जिसमें 6 लोग मौजूद थे गुड्डू पिता झींगा व उनकी पत्नी और 6 बच्चे सहित पूरा परिवार घर पर मौजूद था तेज आहट से पड़ोसियों की मदद मांग कर गरीब परिवार को बमुश्किल बाहर निकाला गया वही बताया गया कि गुड्डू पिता झींगा को गर्दन के ऊपर गंभीर चोट आई है जिससे उनकी गर्दन टेढ़ी हो चुकी है
ग्रामीणों ने बताया कि गुड्डू पिता जिंगा को उपचार हेतु उपस्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है
भीमपुर ब्लॉक के दामजीपुरा के बाटला कला में मकान दुकान पर गिरा पेड़ वही धर्मेंद्र ने बताया कि दुकान में फ्रिज कूलर पंखा और कुछ किराना सामान रखा हुआ था तेज हवा आंधी तूफान के चलते बीती रात दुकान पर पेड़ गिरने से काफी नुकसान बताया गया है बताया गया कि परमेश बामने पिता परसराम बामने की मकान दुकान पर पेड़ गिरा वहीं ग्रामीणों की मदद से पेड़ को हटाया गया किसी को चोट नहीं आई यह भी बताया गया है वहीं पर परमेश पिता परशुराम बामणी दूसरे की मकान में निवास कर रहा है बीती रात तेज हवा आंधी तूफान से कई जगहों पर बहुत नुकसान बताया गया है वहीं बिजली सप्लाई बंद बीते रात से कई घंटों से बिजली सप्लाई बंद बताई गई है
बाटलाकला व गाड़ागोहान में घर व मकान पर गिरा पेड़, मकान में निवास परिवारों की ग्रामीणों ने बचाई जान
मिली जानकारी के मुताबिक घटना देर रात की है, जहां गाड़ा गोहाना गांव में गुड्डू पिता झींगा अपने मकान पर परिवार सहित सो रही थे। इसी बीच जोरदार आवाज के साथ निकट स्थित पेड़ धराशायी होकर मकान पर आ गिरी। इस हादसे से गुड्डू पिता झींगा को गर्दन पर चोटें आई है। हादसे के बाद वे काफी सहमी हुए भी हैं। घर का 60 फीसद हिस्सा ढह चुका है। बताया जाता है कि गुड्डू का बच जाना एक चमत्कार से कम नही है, क्योंकि झोपड़ी का मुख्य आधार टूट जाने के बाद किसी तरह जमीन पर नहीं गिरा। मकान ढह जाने से पीड़ित ने मुआवजे की भी मांग प्रशासन से की है, ताकि घर की मरम्मत या पुनर्निर्माण के बाद उनका गुजर बसर हो सके।
श्याम आर्य संवाददाता भीमपुर ब्लॉक